मेरे प्रतिद्धंदी अब मेरे समर्थकों को धमकानेे पर उतरे :अमरिंदर

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उनके प्रतिद्धंदी व्यक्तिगत हमलों के बाद अब उनके समर्थकों को धमकाने पर उतर आये हैं।
उन्होंने ये बात अपने मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के माध्यम से ट्वीट में कही। मैं अपने प्रतिद्धंदियों को बचाना चाहता हूं कि वे ऐसी ओच्छी राजनीतिक हरकतोें से मुझे हरा नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि वे ऐसी हरकतों से न तो वोट पा सकेंगे और न लोगों के दिल जीत सकेंगे ।
कैप्टन सिंह ने कहा कि जो मेरे साथ इसीलिये खड़े हैं कि वे मुझ पर विश्वास करते हैं और पंजाब की शांति और विकास के लिये काम जारी रखना चाहते हैं और वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वे पंजाब के भविष्य के लिये लड़ाई जारी रखेंगे।

वार्ता
Next Story
epmty
epmty