राम राम और राधे राधे के सहारे भाजपा की मुस्लिम नेता भी चुनाव जीत....
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आए चुनाव परिणामों में जहां कांग्रेस को बेदखल करते हुए राजस्थान की सत्ता पर कब्जा किया है। वही राम-राम और राधे-राधे के सहारे भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम नेता भी भगवा लहर में जीत हासिल कर सदन के भीतर पहुंच गई है।
राजस्थान के रविवार को आए परिणामों में जहां भाजपा की भगवा लहर चली है, वहीं राधे राधे और राम-राम के सहारे एक मुस्लिम नेता भी भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करते हुए विधानसभा के भीतर पहुंची है।
मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र कामां से भारतीय जनता पार्टी की ओर से नौक्षम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया गया था। मेवात क्षेत्र की इस सीट पर कांग्रेस की ओर से जाहिदा खान को टिकट देकर नौक्षम चौधरी के सामने उतारा गया था, जिन्हें यहां सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था।
लेकिन रविवार को जब ईवीएम में दर्ज वोटों की गणना हुई तो कांग्रेस की जाहिदा खान बीजेपी की कैंडिडेट से 20000 वोटों से पीछे रह गई। आचार्य जनक रूप से जाहिदा खान को 58130 वोटों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मुख्तियार अहमद 64740 वोट के साथ उपविजेता रहे। भारतीय जनता पार्टी की नौक्षम चौधरी ने 78646 वोट हासिल किए और वह जीत प्राप्त कर विधानसभा में पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करते हुए राजस्थान विधानसभा में पहुंची नौक्षम चौधरी एक करोड रुपए सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरी है। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है और अक्सर अपनी बात की शुरुआत राम-राम और राधे-राधे से करने वाली नौक्षम चौधरी ने मुस्लिम समुदाय के अलावा हिंदू समुदाय के लोगों के बीच में खुद को पूरी मजबूती के साथ स्थापित किया है।