मुस्लिम नेता का अलग ही सुझाव- मस्जिद के लिए मिली जमीन भी राम मंदिर..
पटना। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में बने विशेष उत्साह के बीच जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं एमएलसी गुलाम गौस ने अलग ही सुझाव देते हुए कहा है कि राम मंदिर को लेकर किसी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए, बल्कि मुस्लिम पक्ष को बाबरी मस्जिद के बदले मिली उस पांच एकड़ जमीन को भी श्री राम मंदिर को दे देना चाहिए जो अदालत के आदेश पर उसे प्राप्त हुई है।
सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं बिहार के एमएलसी गुलाम गौस ने मुस्लिम समुदाय को एक अलग ही सुझाव देते हुए कहा है कि राम मंदिर को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं होना चाहिए।
उनका कहना है कि मुस्लिम पक्ष को चाहिए कि वह बाबरी मस्जिद के बदले मिली उस पांच एकड़ जमीन को भी मंदिर को दे दे जो उसे कोर्ट के आदेश पर प्राप्त हुई है, जिससे उस जमीन को राम मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए विश्राम गृह के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी गुलाम गौस ने कहा है जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो सभी पक्षों को इसे स्वीकार कर लेना चाहिए। इसमें किसी तरह का कोई भी विवाद पैदा करने की आवश्यकता नहीं है।