निकाय चुनाव- 38 जिलों में दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू

निकाय चुनाव- 38 जिलों में दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को नौ मंडलों में 38 जिलों के 370 शहरी स्थानीय निकायों, सात नगर निगमों, 95 नगर पालिका परिषदों और 268 नगर पंचायतों के लिए मतदान कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 13 मई को होगी। गौरतलब है कि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चार मई को हुआ था और करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था। इस चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 12 हजार 103 पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के साथ 57 हजार 201 सिपाही तथा 40 हजार 525 होमगार्डों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की 76 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 35 कंपनियां और सात हजार 935 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भी तैनात किए गये हैं। सभी अतिसंवेदनशील चिन्हित स्थानों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की गयी है।

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में वोट डाले जा रहे हैं।

इस चरण में सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष,नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिये उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 19232004 मतदाता अपने मत से करेंगे। निर्वाचन में किसी भी मतदाता को अपना मत देने में किसी प्रकार की असुविधा कतई नहीं होगी। निर्धारित समय के अन्तर्गत लाइन में लगने वाले मतदाताओं को अपना मत देने का अवसर दिया जायेगा। कुमार ने बताया कि प्रदेश के सात नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर पद के लिये 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 581 पार्षदों के लिये 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिये 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 3969294 पुरूष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिये 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार किसी भी पोलिंग बूथ पर न तो किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जायेगी और न ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केन्द्र के निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश कर पायेगा। पहले चरण के चन्दौली के नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या-03 का पुनर्मतदान भी कराया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top