नगर निकाय चुनाव- आरक्षण की सूची को दिया अंतिम रूप- सीएम की झंडी का

नगर निकाय चुनाव- आरक्षण की सूची को दिया अंतिम रूप- सीएम की झंडी का

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत नगर विकास विभाग की ओर से वार्डो एवं चेयरमैन पद के संबंध में किये गये आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया है। सीएम से हरी झंडी मिलते ही आरक्षण की सूची को जारी कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अगले दिनों प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है। यूपी निकाय चुनाव को लेकर अब यह बड़ी खबर मिल रही है कि नगर विकास विभाग की ओर से नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में चेयरमैन के पद तथा वार्डो के आरक्षण को लेकर तैयार की गई सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।

तैयार की गई आरक्षण की यह सूची जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से जैसे ही आरक्षण की सौंपी गई सूची को हरी झंडी दिखाई जाएगी वैसे ही इस सूची को जारी कर दिया जाएगा। नगर विकास विभाग की ओर से तैयार की गई यह सूची उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से मिले निकाय के रैपिड सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। जिसके आधार पा वार्डो के साथ ही महापौर एवं चेयरमैन की सीटों के आरक्षण का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। उधर चुनाव लड़ने के इच्छुक महापौर चेयरमैन एवं सभासदों को नगर विकास विभाग की इस आरक्षण सूची का बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा है। वैसे तो सभी संभावित प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में अपनी गतिविधियां शुरू करते हुए मतदाताओं को टटोलने में लगे हुए हैं। लेकिन ज्यादा धनराशि इस वजह से नहीं खर्च कर रहे हैं कि कहीं उनका वार्ड आरक्षण की सूची में ना आ जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top