नगर निकाय चुनाव- वोटरों में उत्साह- वोटिंग के बाद पियक्कड़ का हंगामा

चंडीगढ़। नगर निगम की 9 सीटों समेत निकाय की 40 सीटों पर चल रही वोटिंग में मतदाताओं द्वारा भारी उत्साह दिखाते हुए मतदान किया जा रहा है। देश की सबसे अमीर महिला विधायक ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
रविवार को हरियाणा में नो नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए चल रही वोटिंग में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर में करनाल नगर निगम के प्रेम नगर स्थित बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है।

देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार में बने अपने पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उधर गुरुग्राम के सराय अलरवादी में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे शराबी ने पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया और बाद में अंगूर की बेटी की गोद में बैठकर दोबारा वोट डालने की जिद करते हुए हंगामा करने लगा।
बार-बार ईवीएम के पास उसे जाता देखकर हरकत में आई पुलिस ने पियक्कड़ को पोलिंग बूथ से बाहर निकाला।