नगर निकाय चुनाव- बीजेपी ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी- इन्हें बनाया....

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपद की मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद पर पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर उसमें शामिल किए गए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का नाम डिक्लेअर कर दिया गया है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर उसमें शामिल किए गए पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी में जिला प्रभारी नियुक्त किए गए मंत्री सोमेंद्र तोमर को भी जगह दी गई है। सूर्य प्रकाश पाल निकाय चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के अलावा पूर्व एमएलए अशोक कंसल को निकाय चुनाव संयोजक नियुक्त किया गया है।
विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष एवं संयोजक निकाय चुनाव नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिन पदाधिकारियों को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं....