मुख्तार अंसारी के बेटों को मिली अंतरिम जमानत

मुख्तार अंसारी के बेटों को मिली अंतरिम जमानत

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की सशर्त अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है।

न्यायालय ने जमानत मंजूर कर विवेचना जारी रखने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने अब्बास अंसारी व उमर अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। न्यायालय ने राज्य सरकार से अर्जी पर दो हफ्ते में जवाब मांगा है और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी की है।


अंसारी बंधुओं के खिलाफ गाजीपुर की कोतवाली मे धोखाधड़ी और षडयंत्र आदि आरोपों मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की अगली सुनवाई नौ फरवरी को होगी।

वार्ता




Next Story
epmty
epmty
Top