सांसद की जुबान ने कराई BJP की फजीहत- स्पीकर की MP को फटकार
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी बेहूदगी भरे शब्दों से संसद के भीतर बीजेपी की भारी फजीहत करा दी है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद को लेकर अपशब्द कहने वाले बीजेपी के एमपी को लोकसभा स्पीकर ने जोरदार फटकार लगाते हुए कड़े शब्दों में चेताया है कि वह भविष्य में सतर्कता बरतते हुए ही अपनी बयानबाजी करें। दोबारा बयानबाजी करने पर लोकसभा स्पीकर में बडबोले बीजेपी सांसद को कड़ी चेतावनी दी है। उधर विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा करते हुए उल्टी सीधी बोलने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की डिमांड उठाई है।
शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश चंद्र बिधूड़ी को उनके उस बयान को लेकर बुरी तरह से फटकार लगाई है जिसमें बीजेपी सांसद ने बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा एमपी दानिश अली को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया है।
लोकसभा स्पीकर ने बीजेपी सांसद को भविष्य में बोलते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा है और दोबारा इस तरह की बयान बाजी करने पर लोकसभा स्पीकर ने बीजेपी सांसद को कडी चेतावनी दी है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश चंद्र बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली द्वारा टोकाटाकी किए जाने पर अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और लोग बीजेपी सांसद की भाषा और उसमें प्रयोग किए गए शब्दों को लेकर अपनी गहरी नाराजगी दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने बहुजन समाज पार्टी के एमपी दानिश अली को उग्रवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपशब्द कहे थे।