सांसद के बिगड़े बोल-शरीयत के साथ हुई छेड़छाड़-इसी वजह से आए तूफान
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद ने चक्रवाती तूफान ताउते और उसके बाद आए यास तूफान के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि 10 दिन के भीतर दो तूफानों का आना और इस बीच कोरोना महामारी की वजह से हजारों लोगों की जान चले जाना, इस बात की निशानी है कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने लोगों के साथ नाइंसाफी की है।
बुधवार को अपने विवादित बयानों को लेकर गाहे-बगाहे अक्सर चर्चाओं में रहने वाले मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने देश में पिछले दिनोें हाल ही में आये चक्रवाती तूफान ताउते और यास के आने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोडते हुए कहा है कि पिछले 7 साल के भीतर देश में ऐसे कानून बनाए गए हैं जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से नागरिकता कानून लाया गया है, जिसमें कहा गया है कि सिर्फ मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी। यह सब सरकार की नाइंसाफियां ही है और इन्हीं की वजह से देश को दो बार तूफानों का सामना करना पड़ा है। देश में दो दो तूफान और महामारियों का आना आसमानी आफत है। कोरोना संक्रमण की वजह से देश में बड़ी संख्या में लोग बीमार होकर मर गए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि मरे इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना से मरे लोगों की लाशें नदियों में बहा दी गई है। सरकार के कुप्रबंधन की वजह से दाह संस्कार के लिए श्मशान घाटों में लकड़ियां कम पड़ गई। सपा सांसद यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि जब जमीन वाला इंसाफ नहीं करता है तो ऊपर वाला जरूर किए का फल देता है। उन्होंने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक है, जो इस बात को जानते हैं कि इस दुनिया को चलाने वाला और इंसाफ करने वाला कोई और ही है। उन्होंने कहा कि जब जमीन वाले लोगों के साथ इंसाफ नहीं करते हैं तो आसमान वाला इंसाफ जरूर करता है। जब वह हिसाब किताब करता है तो उसमें इफ एंड बट नहीं हुआ करता है। सपा सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि बेतूका बयान देने वाले यह वह लोग हैं जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं। मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और इनकी सोच में जरा सा भी अंतर नहीं है।