एमपी का पेशाबकांड- बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा- एमएलए पर यह आरोप

एमपी का पेशाबकांड- बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा- एमएलए पर यह आरोप

भोपाल। राज्य के सीधी जिले में आदिवासी के ऊपर अंजाम दिए गए पेशाब कांड को लेकर जहां मुख्यमंत्री डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं और पीड़ित का मान सम्मान तथा उसकी आर्थिक मदद करके सरकार और पार्टी पर लगे बड़े दाग को धोना चाहते हैं वहीं इस मामले को और अधिक हवा देते हुए सीधी भाजपा जिला महामंत्री ने अपने पद से इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। जिसमें बीजेपी के एमएलए पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सीधी जिला महामंत्री विवेक कौल ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजकर सीधी पेशाब कांड को एक बार फिर से हवा दे दी है। पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुके इस पेशाब कांड से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डैमेज कंट्रोल में जुटकर पीड़ित का मान सम्मान और उसकी आर्थिक मदद करके पार्टी और सरकार पर लगे बड़े दाग को धोना चाह रहे हैं वहीं इस मामले में बीजेपी की अंतर कलह भी खुलकर सामने आ रही है।


पेशाब कांड को लेकर एमएलए केदारनाथ शुक्ला पर निशाना साधते हुए जिला महामंत्री ने विधायक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब से मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं उस वक्त से पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहा हूं। लेकिन पिछले कई वर्षों से लगातार सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के कृत्यों की वजह से मुझे आहत होना पड़ रहा है। क्योंकि एमएलए ने चौतरफा अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है।

जिला महामंत्री ने बीजेपी एमएलए पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि हड़बड़ा एवं डोल के पास चिनहट के आदिवासियों की जमीन पर एमएलए द्वारा अवैध कब्जा करते हुए आदिवासियों के ऊपर अत्याचार किया गया। सीधी के कारोबारी सुनील का अपहरण कराने के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला करवाया गया। बाद में कारोबारी पर हमला करने के सहआरोपी अंबुज सिंह को एमएलए ने मंडल अध्यक्ष बनवा दिया। इतना ही नहीं सीधी के कलाकारों एवं पत्रकारों को थाने में नंगाकर पिटवाया गया। अब एमएलए के प्रतिनिधि ने आदिवासी कौल समाज के दशरथ के चेहरे पर पेशाब कर दिया है। जिससे मैं बुरी तरह से व्यथित हूं और सो नहीं पा रहा हूं। बेचैनी बढ़ने की वजह से मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं।

epmty
epmty
Top