बोले सांसद- यादव मुसलमानों के नहीं करूंगा काम-पब्लिक के काम होंगे

पटना। जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर सीतामढ़ी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि मेरे रहते इलाके में पब्लिक के काम होंगे, लेकिन मुसलमान एवं यादव के पर्सनल काम बिल्कुल नहीं किए जाएंगे।।।
सोमवार को बिहार में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद में पहुंचे देवेश चंद्र ठाकुर ने यादव एवं मुसलमान के काम नहीं करने के मामले में थोड़ा नरम रुख अपनाते हुए अब कहा है कि वह उनके पर्सनल काम नहीं करेंगे। लेकिन सार्वजनिक काम लेकर अगर आएंगे तो उनका स्वागत है।।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यादव एवं मुसलमान का खुद को वोट नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने एक सभा में कहा था कि उन्होंने मुसलमानों एवं यादवों के बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन इलेक्शन के दौरान वोटिंग के दिन इन लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया है।
उन्होंने कहा था कि अगर यह लोग मेरे पास आएंगे तो उनका स्वागत है उन्हें चाय मिठाई तो दूंगा। लेकिन उनके काम नहीं करूंगा।
जेडीयू सांसद के बयान पर उठे विवाद के बाद अब सांसद ने अब अपने रूख में नरमी लाते हुए कहा है कि वह ज्यादातर बातों पर अभी तक कायम है। लेकिन वह मुसलमान एवं यादवों के पर्सनल काम नहीं करेंगे।
परंतु अगर वह आम लोगों की तरह सार्वजनिक काम लेकर आएंगे तो उनका स्वागत है।