बोले सांसद- सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार बीजेपी की सबसे बड़ी उपलब्धि
खतौली। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित की गई धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सरकारी दफ्तरों में खुला भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी है, जिससे पब्लिक बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हरेंद्र मलिक का खतौली पहुंचने पर कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित की गई धन्यवाद सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में हो रहा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। भाजपा के इस भ्रष्टाचार से पब्लिक बुरी तरह से परेशान हो रही है लेकिन भाजपा नेताओं की इससे जेबें गर्म हो रही है जिससे अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की खुली छूट दे दी गई है।
जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता के हितों की कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है और हर जगह भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी का बोलबाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के हितों एवं अधिकारों की लड़ाई एवं संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
धन्यवाद सभा में सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा नेता नासिर खान, महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा नेता इमरान सिद्दीकी, डॉक्टर मंसूर उल हक, काजी मोहम्मद नईम एडवोकेट, वसीम कुरैशी, दिमाग सिंह, शाहिद कुरेशी, पंकज सैनी, हाजी इकबाल, जावेद आढ़ती, मोहिब मलिक, इरशाद गुर्जर, शादाब परदेसी, इरशाद राव, हसनुद्दीन, कयूम अंसारी, सैय्यद ताजुद्दीन, अरशद मुल्तानी, रविन्द्र शर्मा, संजीव त्यागी, प्रहलाद राणा, ब्रजभूषण शर्मा, जमील अंसारी, मुकेश शर्मा, सरताज सलमानी, अरशद खान, शाहिद पप्पू, शकील मैम्बर, आरिफ सिद्दीकी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भाग लिया।