MP कोल्हे ने शरद पवार को उपनेता की बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए दिया..

MP कोल्हे ने शरद पवार को उपनेता की बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए दिया..

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार) सांसद अमोल कोल्हे ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लोकसभा में पार्टी के उपनेता की बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया।

कोल्हे ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक आम किसान परिवार का लड़का एक दिन लोकसभा में पार्टी का उपनेता बन सकता है, लेकिन पवार साहब और उनकी राकांपा पार्टी शरद चंद्र पवार पार्टी की सर्वसमावेशी नीति के कारण यह संभव हो सका।

उन्होंने कहा 'मेरा नाम लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर में रखा गया। मुझे पता है कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।' उन्होंने कहा कि 'यह मेरे साथ-साथ शिरूर लोकसभा क्षेत्र के लोगों और महाराष्ट्र के सभी किसानों और मजदूरों का सम्मान है।

उन्होंने कहा, 'मुझ पर यह विश्वास दिखाने के लिए शरद पवार, सुप्रिया सुले और संसद में मेरे सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद।

Next Story
epmty
epmty
Top