मुश्किल में सांसद इमरान मसूद- बोटी बोटी मामले में जा सकती है सांसदी!

मुश्किल में सांसद इमरान मसूद- बोटी बोटी मामले में जा सकती है सांसदी!

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से जीत हासिल कर संसद की चौखट तक पहुंचे इमरान मसूद की सांसदी पर एक बार फिर से संकट के बादल खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बोटी बोटी कर देने वाले बयान को लेकर अदालत ने जिस तरह से सांसद के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया है उससे इमरान मसूद की सांसदी जा सकती है।

दरअसल वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सहारनपुर लोकसभा सीट से मौजूदा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाने के अंदाज में कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी यहां आए तो उनकी बोटी बोटी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि गुजरात में चार प्रतिशत मुसलमान है और सहारनपुर में 42 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं।

सरकारी अधिवक्ता गुलाब सिंह ने बताया है कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव लकबारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोटी बोटी कर देने वाला बयान दिया था।

अब इस मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट मोहित शर्मा की अदालत में 19 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं और कोर्ट ने सांसद इमरान मसूद को लेकर चार्ज फ्रेम किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top