महंगाई के विरोध में एमपी कच्चा चबा गई संसद में बैंगन

महंगाई के विरोध में एमपी कच्चा चबा गई संसद में बैंगन

नई दिल्ली। संसद के भीतर महंगाई को लेकर हो रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद साथ लाए बैंगन को गुस्से में आकर कच्चा चबा गई और कहने लगी कि सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम इतने अधिक कर दिए हैं कि अब लोगों को सब्जियां कच्ची ही चबाने को विवश होना पड़ रहा है।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष ने संसद के भीतर महंगाई को लेकर हो रही चर्चा के दौरान देश में दिनोंदिन सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही महंगाई को लेकर विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसके चलते महंगाई पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद साथ लाए बैंगन को संसद के भीतर सभी के सामने मुंह में डालकर उसे दांतों से कच्चा चबा गई।

इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने कहा रोष भरे शब्दों में कहा कि सरकार की ओर से दिनोंदिन बढ़ाए जा रहे गैस सिलेंडर के दामों से अब ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि लोगों को कच्ची सब्जियां चबाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों के भीतर ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें चार बार बढ़ाई है, जिसका नतीजा यह रहा है कि तकरीबन 600 रूपये में मिलने वाला सिलेंडर अब देशवासियों को 1100 रुपए में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग उठाई कि देशभर में गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने चाहिए ताकि लोगों पर महंगाई से कुछ राहत मिल सके।

Next Story
epmty
epmty
Top