गोमूत्र विवाद पर बढ़े बवाल के बाद सांसद ने मांगी सदन में माफी

गोमूत्र विवाद पर बढ़े बवाल के बाद सांसद ने मांगी सदन में माफी

नई दिल्ली। उत्तर भारत के हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र बेल्ट बताने वाले डीएमके सांसद ने निरंतर बढ़ रहे बवाल के बाद बैकफुट पर आते हुए सदन के भीतर अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और बयान को लेकर खेद भी जताया हैं।

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हिंदी भाषी राज्यों को गोमूत्र बेल्ट बताने वाले डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था और भाजपा सांसदों ने डीएमके सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे सदन के भीतर अपने बयान पर माफी मांगने की डिमांड उठाई थी।

डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर तंज करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को केवल गोमूत्र वाले राज्यों में ही जीत हासिल होती है। इस मसले पर दक्षिण बनाम उत्तर भारत की जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही थी। भाजपा ने इसे लेकर जब कांग्रेस को लपेटे में लिया तो अधीर रंजन चौधरी ने डीएमके सांसद के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था।

बुधवार को 12:00 के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा से शुरू हुई तो अपने बयान को लेकर बैक फुट पर आए डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने माफी मांगते हुए कहा है कि मैं अपने बयान को लेकर दुख जताता हूं और उसे वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को संसद की कार्यवाही से भी हटा लेना चाहिए। इस पर स्पीकर ने कहा कि यह पहले ही बाहर हो चुका है और आपको माफी मांगनी चाहिए थी जो आपने मांग ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top