राहुल को लेकर बिगड़े मोदी के मंत्री के बोल- घोड़ों के साथ गधे की दौड़
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंहपुरी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर कहा है कि कहां भगवान राम और कहां यह लोग। सावरकर को लेकर राहुल गांधी का बयान ऐसे हैं जैसे घोड़ों के साथ गधे की दौड़ हो रही हो।
सोमवार को संसद के भीतर प्रवेश कर रहे केंद्र सरकार के यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया कर्मियों द्वारा विपक्ष की ओर से राहुल गांधी की सांसदी चले जाने को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के संबंध में कहा है कि कहां भगवान राम और कहां यह लोग।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहां है कि यह कहते हैं कि मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं है कि सावरकर का क्या योगदान रहा है। यह ठीक उसी तरह जैसे की घोड़ों के साथ गधे की दौड़ हो रही हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इन लोगों को गंभीरता से आत्ममंथन करने की जरूरत है कि आखिर कानून व्यवस्था राजनीति से क्या चलता है और क्या नहीं चलता है। इस तरह का मेलोड्रामा करने की विपक्ष को जरूरत नहीं है, क्योंकि देश की जनता खुद उनका फैसला करेगी। उन्हें कोर्ट ने सजा दी है और इसके लिए प्रक्रिया का पालन किया गया है।