चंद घंटों में मेरठ आयेंगे मोदी- योगी, जयंत के साथ दिखाई देंगे ये चेहरे
मेरठ। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आज मेरठ आ रहे हैं। इस चुनावी रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित हरियाणा के सीएम और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई अन्य पार्टियों के नेतागण भी इस मंच पर दिखाई देंगे। चंद घंटों में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ की धरती पर कदम रखेंगे और जनता को सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च यानी आज मेरठ में चुनावी रैली करने आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहली रैली है। वर्ष 2014 और 2019 के बाद से यह तीसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम यूपी से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री रविवार दोहपहर 3ः15 बजे मेरठ में स्थित आलू शोध संस्ािान के मैदान में बने हैलीपेड पर उतरेंगे और 4 बजे मंच पर पहुंचेगे, जिसके बाद वह सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस रैली को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह नाम दिया है।
मेरठ में आयोजित इस रैली के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, रालोद प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के अलावा सुभासपा अध्यक्ष एवं यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद और अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल नजर आयेंगी। बताया जा रहा है कि इस मंच पर पांच लोकसभा सीटों के 23 विधायकों सहित अन्य संगठन नेता भी उपस्थित रहेंगे।