मोदी ईंधन के दाम कम करने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे है: ममता

मोदी ईंधन के दाम कम करने को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे है: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्यों पर ईंधन की कीमतों को कम करने का 'बोझ' डालकर लोगों को 'गुमराह' कर रहे हैं।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड को लेकर एक समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से नागरिकों को राहत देने के लिए ईंधन के करों में कटौती करने का आग्रह किया।

इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों की वैट कम करने के लिए प्रशंसा की और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में ईंधन की ऊंची कीमतों को लेकर विपक्षी सरकारों पर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा,"आपने देश के लोगों से जो कहा है वह पूरी तरह से एकतरफा और भ्रामक है। यह गलत है।"

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ईधन पर लगने वाले कर पर एक रूपये प्रति लीटर कमी की हैं सरकार इस को लेकर 1500 करोड़ रूपये वहन किये हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान ट्रांसपोर्टरों को कर छूट की भी घोषणा की। जिसके लिए राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रूपये वहन किए।

उन्होंने कहा कि हमने 3500 करोड़ रूपये की रियायत दी हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top