कोरोना की दूसरी लहर के लिए मोदी हैं जिम्मेदार - कांग्रेस

कोरोना की दूसरी लहर के लिए मोदी हैं जिम्मेदार - कांग्रेस

पटना । कांग्रेस ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि कोविड -19 पर जीत के उनके गलत दावे की वजह से सरकारी तंत्र तथा जनता में झूठा आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जिसके कारण लापरवाही बढ़ी और देश को खामियाजा भुगतना पड़ा ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने यहां सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेंद्र मोदी के कोविड -19 पर जीत के गलत दावे की भारी कीमत देश चुका रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गलत दावे के कारण लापरवाही बढ़ी और कई लोगों को जान गंवा कर इसकी कीमत चुकानी पड़ी ।

अनवर ने कहा कि मृतकों के सही आंकड़े को लेकर अभी भी विवाद है । सरकारी आंकड़े में चार लाख लोगों के मरने की बात कही जा रही है लेकिन अन्य स्रोत इससे अधिक की मौत का दावा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक विदेशी अखबार ने तो कोरोना संक्रमण से 42 लाख से अधिक लोगों के मरने का दावा किया है ।

वार्ता

epmty
epmty
Top