रोज़गार के लिए हानिकारक है मोदी सरकार: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोज़गारी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता ज़ाहिर करते हुए केंद्र सरकार को शुक्रवार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि रोजगार सृजन की कोई पहल नही हो रही है और युवाओं के भविष्य को लेकर इस सरकार की भूमिका अत्यंत ही निराशाजनक है।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया "मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के 'मित्रहीन' व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।"
उन्होंन सीएमआईई की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि अगस्त में इस बार 15 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty