लोकप्रियता में मोदी ने बाइडन एवं जानसन को दिया पछाड़-मिला यह नंबर

लोकप्रियता में मोदी ने बाइडन एवं जानसन को दिया पछाड़-मिला यह नंबर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर अपना डंका बजाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है, जिसके चलते पीएम को पहला स्थान हासिल हुआ है।

रविवार को ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई है। इस रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से डाटा जारी करते हुए कहा गया है कि 13 देशों में सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है जो इस बात को दिखाता है कि वह दुनिया में कितने लोकप्रिय नेता हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से जारी की गई सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के मैनुअल लोपेज को मिला है यह 65 फीसदी रेटिंग हाथ लगी है। इसी के मारिया द्राघी 54 फ़ीसदी रेटिंग के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

जापान के फुमिया किशिदा को 42 फीसदी रेटिंग मिली है। जारी की गई सूची में मुख्य खास बात यह भी रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिशअप्रूअल रेटिंग भी सबसे कम यानी 17 फीसदी है। संस्था के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 से 2022 तक के अधिकांश महीनों में सबसे लोकप्रिय नेता बने रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top