कड़ी सुरक्षा के बीच MLC मतदान शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच MLC मतदान शुरू

झांसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन मंगलवार को कडे सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हो गया।

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत किये गये मतदान के लिए की गयी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले दस जनपदों के लगभग डेढ लाख मतदाता चुनाव में ताल ठोक रहे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इस चुनाव क्षेत्र के 10 जनपदों में से सर्वाधिक प्रत्याशी नौ इलाहाबाद से हैं जबकि बुंदेलखंड के ललितपुर, महोबा और हमीरपुर से किसी प्रत्याशी ने दावा नहीं ठोका है। कोविड काल के दौरान हो रहे इस मतदान में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की भी पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी है। मतदान केंद्र पर किसी मतदाता के शरीर का ताप जांच कर ही वोट डालने भेजा जायेगा,यदि शरीर का ताप 100 से अधिक हैं या कोई मतदाता कोविड संक्रमित है तो उसे मतदान के आखिरी एक घंटे में मतदान के लिए भेजा जायेगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top