अस्पताल में संसाधनों की कमी से MLA खफा- बैठे धरने पर

अस्पताल में संसाधनों की कमी से MLA खफा- बैठे धरने पर

अजमेर। जिले में ब्यावर क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह रावत अस्पताल में कोरोना मरीजों को सही इलाज नहीं मिलने पर ब्यावर में भूखहड़ताल पर बैठ गये।

रविवार को एमएलए शंकर सिंह रावत कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ ब्यावर उपखंड कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ गये। ब्यावर सिटी थाना पुलिस के अनुसार मौके पर विधायक के साथ केवल चार लोग ही मौजूद है। उल्लेखनीय है कि ब्यावर में खासकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल में कोरोना मरीजों को सही ईलाज नहीं मिलने एवं संसाधनों की कमी से खफा हुए

एमएलए शंकर सिंह रावत ने तीन दिन पहले ही इसे लेकर भूख हड़ताल करने की घोषणा कर दी थी।

विधायक ने ब्यावर अस्पताल में 500 आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने की मांग की है। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार एवं युवाओं में वैक्सीन लगाने की मांग की है।

एमएलए शंकर सिंह रावत ने ब्यावर के प्रति प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए आक्सीजन एवं वैक्सीन के लिए विधायक कोष तीन करोड़ रूपये की अनुशंसा का पत्र भी जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भेजकर तुरंत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लिए आक्सीजन एवं वैक्सीन की कमी को दूर करने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि ब्यावर उपखंड के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में मरीजों का दबाव बना हुआ है। जहां तीन कोरोना मरीजों पर केवल एक आक्सीजन सिलेण्डर से काम चलाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top