MLA ने वीडियो बनाकर अपनी एकजुटता दिखाई- राज्यपाल से नहीं मिला न्योता

नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी के उपरांत झारखंड में सरकार मामले बनाने का मामला लटक गया है। झारखंड में सियासी संकट के बीच विधायक दल के प्रतिनिधियों ने चंपई सोरेन के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान अपनी एकजुट की वीडियो भी विधायकों ने जारी की है। लेकिन अभी तक राज्यपाल की ओर से उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया गया है।
बृहस्पतिवार को तेजी के साथ घट रहे घटनाक्रम के अंतर्गत झारखंड में नई सरकार बनाने का मामला लटक गया है। हालांकि झारखंड में सियासी संकट के बीच कांग्रेस झामुमो विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने विधायक दल के प्रतिनिधियों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की डिमांड की।
मुलाकात के बाद महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा है कि हमने बुधवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने आज राज्यपाल से मुलाकात कर कहा है कि हम सरकार बनाने के मामले को लेकर पूरी तरह से साफ है। हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है।
राज्यपाल ने महागठबंधन को सरकार बनाने के मामले का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया है।
महा गठबंधन के विधायकों ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी एकजुट दिखाते हुए सरकार बनाने का दावा किया है। फिर भी राज्यपाल की ओर से उन्हें अभी तक न्योता नहीं दिया गया है।