टिकट कटने से बागी हुए MLA ने कहा चुनाव तो 100 फीसदी लड़ूंगा

टिकट कटने से बागी हुए MLA ने कहा चुनाव तो 100 फीसदी लड़ूंगा

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में उतर रही समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट काट दिए जाने के बाद पार्टी के एमएलए ने क्षेत्रीय सांसद के ऊपर अपना नजला उतारते हुए कहा है कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे, भले ही कोई पार्टी उन्हें टिकट दे या नहीं दे।

मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद विधायक हाजी रिजवान के सुर बागी हो गए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सांसद के दबाव में आने का आरोप लगाते हुए सपा एमएलए ने कहा है कि वह संभल के बड़बोले सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क की लंबी दाढ़ी और बड़ी टोपी से डर गए हैं। इसलिए उनका टिकट काटकर सपा मुखिया ने सांसद के पौते को थमा दिया है। उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हाजी रिजवान ने कहा है कि सांसद डॉक्टर शकीकुर्रहमान बर्क स्वयं को बड़ी दाढी और टोपी के जरिये बडी तोप समझते हैं। अब सपा मुखिया भी सांसद को बड़ी तोप समझते हुए डॉ बर्क की दाढ़ी और बड़ी टोपी से डर गए हैं। उन्होंने कहा है कि बड़ी टोपी और बड़ी दाढी पूरे हिंदुस्तान को नचाए घूम रही है। समाजवादी पार्टी के एमएलए ने कहा है कि भले ही पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है लेकिन वह इस विधानसभा सीट से चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। किस पार्टी से चुनाव मैदान में होंगे इसका अभी सपा एमएलए ने खुलासा नहीं किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top