फल सब्जी की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक- सदन में हंगामा
नागपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के नेताओं ने किसानों समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की है। इस दौरान कई नेता फल एवं सब्जियों की मालाएं अपने गले में पहने नजर आए। जबकि कई अन्य विधायकों ने बैनर लेकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में आरंभ हो गया है। सत्र के पहले ही दिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र कसीनो नियंत्रण एवं टैक्स विधेयक पेश किया है। राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने भी चिटफंड महाराष्ट्र संशोधन विधेयक को सदन में रखा है।
उधर सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा पहुंचे विपक्ष के कई नेताओं ने किसानों समेत कई अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। इस दौरान कई विधायक फल एवं सब्जियों की माला पहनकर उनके बढ़ते दामों पर गहरी नाराजगी जताते हुए नजर आए हैं।
विपक्ष के नेताओं के विरोध प्रदर्शन की तैयारी शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही थी, क्योंकि सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा आयोजित की गई चाय पार्टी का विपक्ष की ओर से बहिष्कार किया गया था।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समयावधि को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेटटीवार ने कहा है कि इस सत्र का आयोजन बहुत कम समय के लिए किया गया है। इस सत्र को 3 सप्ताह के लिए आयोजित किया जाना चाहिए था।
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 10 दिन का समय बहुत ही कम है।