रालोद प्रत्याशी के पक्ष में विधायक ने की चुनावी सभा

शाहपुर। राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी हाजी इलियास कुरैशी के समर्थन में बुढाना से विधायक राजपाल बालियान ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजपाल बालियान ने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाजी इलियास रालोद के निष्ठावान कार्यकर्ता है और चुनाव जीतकर वह कस्बे का सर्वागीण विकास करेंगे। विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही विकास करने में विश्वास रखता है। उन्होंने सर्वसमाज से हाजी इलियास को चुनाव जिताने की अपील की।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पति और राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता गज्जू पठान ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पैराशूट से आए हुए प्रत्याशी हैं जबकि हाजी इलियास 20 साल से आपकी सेवा में तत्पर है। उन्होंने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के चुनाव में मुख्य भूमिका निभा रहे लोगों पर भी हमला करते हुए कहा कि इस कस्बे की जनता पूछना चाहती है कि वह कौन लोग हैं जो 30 साल पहले फिलिस्तीन की लोगों के लिए मदद के नाम का इकट्ठा हुआ चंदा लेकर के तब कस्बे से भाग गए थे।
इसके साथ ही इलियास कुरैशी ने सभी से उन्हें चुनाव जिताने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन खलील कुरैशी, अखलाक उर्फ काला कुरैशी, इकराम कुरैशी, सिकंदर ,सलीम द्वारा किया गया।