विधायक हनुमंत राव ने BRS से इस्तीफा दिया
हैदराबाद। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बेटे को पार्टी का टिकट नहीं दिए जाने से नाराज मल्काजगिरी के विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से इस्तीफे की घोषणा की। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे की घोषणा सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगी।
राव अपने बेटे रोहित एवं खुद के लिए विधानसभा चुनाव में टिकटों की मांग कर रहे थे। लेकिन बीआरएस नेतृत्व ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान अधिसूचना जारी करने से पहले ही 115 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हाल ही में घोषित उम्मीदवारों में उनके बेटे को टिकट आवंटित नहीं किया।
सूत्रों के मुताबिक, बीआरएस ने मल्काजगिरी विधायक राव को बदलने का फैसला किया है। राव ने वित्त मंत्री टी. हरीश राव के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की थी क्योंकि पार्टी ने उनके बेटे मयनामपल्ली रोहित को टिकट देने से इनकार कर दिया था। 57 वर्षीय राव ने कहा कि वह जल्द ही शुभचिंतकों और समर्थकों से चर्चा के बाद अपनी भविष्य की रणनीति की जानकारी देंगे।
वार्ता