विधायक ने अपनी पार्टी को ऐन वक्त दिया झटका- हुए बीजेपी में शामिल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के बीच विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे को झटका देने का सिलसिला चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए उसके विधायक को साइकिल से उतारकर भगवा चोला धारण करा दिया है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को भगवा चोला धारण कराते हुए उन्हे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद की जलालपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय का टिकट राकेश पांडे के समाजवादी पार्टी में आने से अधर में लटक गया था। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय ने साइकिल से उतरकर भगवा चोला धारण करना बेहतर समझा और अपनी इसी योजना को मूर्त रूप देने के लिए वह सोमवार को राजधानी स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय पर पहुंच गए। जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य नेताओं ने एमएलए सुभाष राय का पार्टी में आने का स्वागत करते हुए उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।