मारपीट मामले में कोर्ट परिसर से MLA गिरफ्तार- खुद पहुंचे पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली। कांग्रेस एवं लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई पत्थरबाजी, तोड़फोड़ एवं मारपीट के साथ-साथ गोली चलाने के मामले में पुलिस द्वारा लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने कुछ साथियों के साथ कोर्ट परिसर में स्थित वकीलों के बाहर रूम में आयोजित समारोह में पहुंचे थे।
मंगलवार को लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया सिमरनजीत सिंह बैंस को सोमवार की देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई पत्थरबाजी, तोड़फोड़ एवं मारपीट के साथ-साथ गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एमएलए की गिरफ्तारी के लिए खुद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गुरचरण सिंह बराड़ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। उस समय एमएलए बैंस अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे और पुलिस को ललकार रहे थे। उसी समय जेसीपी बराड़ वहां पहुंच गए और वकीलों ने उनके भीतर आने का विरोध किया। वकीलों की ओर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद पुलिस अधिकारी एमएलए के बाहर आने का इंतजार करने लगे। पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर समारोह स्थल से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और ताले लगाकर कचहरी परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई। एमएलए के बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक गेट ही खोलकर रखा गया। माहौल तनावपूर्ण होता हुआ देखकर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलवाया गया, जैसे ही विधायक वहां से निकलने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को एमएलए को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही एमएलए को गाड़ी में बैठाया वैसे ही पुलिस ने तेजी के साथ वहां से गाड़ी दौड़ा दी।