मिशन 2024- ट्विटर से निकलकर अब गांव में जाएगी बसपा
लखनऊ। अभी तक ट्विटर के माध्यम से देश और प्रदेश की राजनीति कर रही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दौड़ में खुद को मजबूत दिखाने के लिए गांव में पहुंचने का इरादा बना रही है। पार्टी प्रमुख मायावती ने 100000 गांव तक पहुंचने का टारगेट रखा है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अब ट्विटर की राजनीति छोड़कर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत दिखाने के लिए गांव तक पहुंचने का इरादा बना रही है।
पार्टी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 100000 गांव तक पहुंचने का टारगेट रखा है। गांव में रहने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए मायावती ने अब एक नारा विकसित कर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का प्रयास किया है। पार्टी की ओर से नारा दिया गया है कि हर बूथ पर 10 यूथ जोड़ेंगे। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की ओर से 3 दिन पहले यह अभियान गांव गांव शुरू किया जा चुका है। योजना के मुताबिक अगले 3 महीने तक बहुजन समाज पार्टी का कोर कैडर युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा।
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है कि बीते 3 दिनों से अभियान राज्य के 75 जनपदों में शुरू हो चुका है। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी एक करोड़ 70 लाख बूथ मजबूत करने जा रही है।