मीरपुर उपचुनाव-1:00 तक 37. 77% मतदान- वोटिंग को लेकर आरोप प्रत्यारोप

मीरपुर उपचुनाव-1:00 तक 37. 77% मतदान- वोटिंग को लेकर आरोप प्रत्यारोप

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के मतदान में सवेरे 7:00 बजे शुरू हुई वोटिंग के अंतर्गत दोपहर 1:00 तक 36.77 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। उधर इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला अभी तक छिटपुट घटनाओं के बीच निरंतर आगे बढ़ रहा है।

शाम 5:00 बजे तक होने वाले मतदान से पहले दोपहर 1:00 तक 3736.77 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।

उधर राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है। विधानसभा क्षेत्र के ककरौली गांव में भीड़ ने जब पुलिस पर पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के बावजूद इलाके में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top