मंत्री का असीम बयान- यूपी में अब नहीं चलने वाली नवाब ब्रांड पॉलिटिक्स

मंत्री का असीम बयान- यूपी में अब नहीं चलने वाली नवाब ब्रांड पॉलिटिक्स
  • whatsapp
  • Telegram

हरदोई। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश में नवाब ब्रांड ऑफ क्राइम और नवाब ब्रांड आफ पॉलिटिक्स नहीं चलने वाली है।

जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक प्रदर्शनी और ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सपा के लोग अपराधी तत्वों को बढावा देते है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी के खात्मे पर काम कर रहे है।

अखिलेश यादव के एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया से बचते हुये उन्होने कहा कि अपराधियों को बढ़ावा देने की समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जिलों के प्रभारी मंत्री बदले जाने के बाद असीम अरुण आज पहले बार हरदोई पहुंचे थे ।

उन्होने कहा कि कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के मामले में वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। अब पुलिस एक आध दिन के अंदर चार्जसीट करने को तैयार है। ऐसे सभी अपराधी जिनके मन में कोई भ्रम है वह याद रखेंगे कि यह योगी की सरकार है, अखिलेश यादव की सरकार नहीं है। कोई भी अपराधी यहां पर बचेगा नहीं चाहे वह मिनी सीएम नवाब सिंह हो चाहे जो हो नवाब ब्रांड ऑफ क्राइम , नवाब ब्रांड ऑफ पॉलिटिक्स इसके खिलाफ योगी जी काम कर रहे हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top