मंत्रियों की कांग्रेस से समान नागरिक संहिता पर राय स्पष्ट करने की मांग
भोपाल। एक दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समान नागरिक संहिता को लेकर राज्य में समिति बनाए जाने संबंधित बयान के बाद राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों ने इस संबंध में कांग्रेस से अपनी राय स्पष्ट करने को कहा है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि समय आ गया है कि अब समान नागरिक आचार संहिता को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत जुड़ता है 370 हटने से, सीएए आने और तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करने से, न कि स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार जैसे लोगों को साथ लेकर घूमने से। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ को भी समान नागरिक संहिता के मामले में अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री चौहान का समान नागरिक संहिता पर समिति बनाने की घोषणा का सभी नागरिकों को स्वागत करना चाहिए। जब देश में एक संविधान, एक भारतीय दंड विधान है तो समस्त नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता भी आवश्यक है। कांग्रेस इस पर अपना रुख स्पष्ट करे। चौहान ने कल बड़वानी जिले में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वे समान नागरिक संहिता के पक्षधर हैं और मध्यप्रदेश में इसके लिए एक कमेटी बनाई जा रही है।