मंत्री को पड़ा दिल का दौरा- एंजियोप्लास्टी के बाद कंडीशन स्थिर

नई दिल्ली। गोवा के राजस्व मंत्री को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर बनी हुई है।
सोमवार को गोवा सरकार के राजस्व मंत्री अतानासियो बाबुश मओनसएरएट हार्ट अटैक की चपेट में आ गए हैं। दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजस्व मंत्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
गोवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए राजस्व मंत्री का इलाज चल रहा है।
गोवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर शिवानंद बंदोदकर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि 59 वर्षीय गोवा के राजस्व मंत्री मोनसेरेट को रात तकरीबन 12:30 बजे दिल का दौरा पड़ा था।
तत्काल ही मंत्री को हॉस्पिटल में लाया गया, जहां रात तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर चिकित्सकों द्वारा राजस्व मंत्री की एंजियोप्लास्टी की गई।
अस्पताल में भर्ती राजस्व मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है