मंत्री के दूसरों के घर में ताकझांक- किया संजय राउत के कांग्रेस में....
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना उद्धव के संजय राउत कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं और इसके लिए उनकी कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।
रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के मंत्री नितेश राणे ने दावा किया है कि शिवसेना उद्धव के प्रमुख नेता संजय राउत की कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक नेता के साथ बातचीत चल रही है।
दूसरे के घर में ताक झांक करने वाले मंत्री ने कहा है कि संजय राउत का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना उद्धव के पास उन्हें अगले कार्यकाल के लिए जीत दिलाने लायक पर्याप्त विधायक नहीं है।
जिसके चलते संजय राउत द्वारा अब कांग्रेस के साथ सौदेबाजी करते हुए उसमें शामिल होने की बातचीत की जा रही है।
मंत्री राणे ने कहा है कि संजय राउत को सामना में लिखना चाहिए कि वह शिवसेना उद्धव में अब कितने समय तक रहने वाले हैं? उन्हें दिल्ली में उस नेता के संबंध में भी जानकारी देते हुए लिखना चाहिए जिसके साथ वह कांग्रेस में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं।