हाईवे की गड्ढा मुक्ति के लिए राज्य मंत्री ने मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी

हाईवे की गड्ढा मुक्ति के लिए राज्य मंत्री ने मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील हो चुके मुजफ्फरनगर- बिजनौर हाईवे को गड्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से केंद्रीय परिवहन मंत्री को चिट्ठी भेजी गई है। पत्र के भीतर हाईवे की दुर्दशा का भी जिक्र किया गया है।

जिला मुख्यालय को पड़ोसी जनपद बिजनौर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्पन्न हुए बड़े-बड़े गड्ढों की तरफ प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का ध्यान चला गया है, जिसके चलते मंगलवार को राज्य मंत्री की ओर से केंद्र सरकार के परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिख कर भेजी गई है। जिसमें बताया गया है कि मुजफ्फरनगर को बिजनौर से जोडने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडे-बडे गड्ढें हो रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्रवासियों एवं आने-जाने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पडता है। इस मार्ग पर बहुत सी फैक्ट्रियां है जिनके कारण सामान्य वाहनों के साथ-साथ व्यवसायिक वाहनों की अधिक आवाजाही भी लगी रहती है और आए दिन अप्रिय घटनाएं होती रहती है। यहां ट्रक, ट्रॉलियां, ई-रिक्शा पलटते रहते हैं। समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर इस मार्ग के सभी गड्ढों को ठीक कराये जाने की मांग की है।

विदित रहे, इस राजमार्ग के सुदृढीकरण एवं चौडीकरण का कार्य विगत 02 वर्षों से स्वीकृत है। जिसे देखते हुए संबंधित ठेकेदार इस मार्ग पर पेंच वर्क करने में लापरवाही बरत रहे हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मार्ग की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए चौडीकरण के कार्य से पूर्व सभी गड्ढों को भरवाये जाने एवं मार्ग की सही प्रकार से मरम्मत कराए जाने का अनुरोध किया है।

इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की बागपत यूनिट के परियोजना निदेशक एस0के0 मिश्रा को भी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस मार्ग पर कार्य शुरू हो जाएगा और क्षेत्रवासियों तथा आने-जाने वाले यात्रियों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top