मंत्री कपिल देव का अथक प्रयास- सड़कों के लिए 43 करोड़ पास

मंत्री कपिल देव का अथक प्रयास- सड़कों के लिए 43 करोड़ पास

लखनऊ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों के चलते मुजफ्फरनगर विधानसभा में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 43 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गये हैं।

मुजफ्फरनगर से विधायक व व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर से अलमासपुर चैक होते हुए जानसठ रोड की सड़क चौड़ीकरण हेतु 24 करोड़ व गुप्ता रिसॉर्ट्स से रामपुर तिराहा तक की सड़क के चौड़ीकरण हेतु 19 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर से जानसठ रोड पर ट्रैफिक बहुत अधिक है और स्कूल, कॉलेज व बड़े-बड़े शोरूम होने से भीड़ व अतिक्रमण बहुत बढ़ गया है। अलमसपुर चौक भी बहुत संकरा हो गया है, जिससे हर समय जाम लगा रहता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। दिल्ली नीतिपास मार्ग गुप्ता रिसॉर्ट्स से रामपुर तिराहे तक की भी स्थिति बीच-बीच में खराब है। हाल ही में इसी मार्ग पर रुड़की रोड पर सीसी रोड की स्वीकृति भी कराई गई थी, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि मेरठ रोड व रुड़की रोड का सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व नाला निर्माण भी बहुत आवश्यक था, क्योंकि यहां भी अतिक्रमण व भीड़ की स्थिति बहुत खराब है। इस मार्ग के चौड़ा होने से यातायात सुगम होगा व जाम से मुक्ति मिल सकेगी। कपिल देव ने बताया कि दिल्ली नीतिपास की इस मार्ग की 19 करोड़ की स्वीकृति भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदान की है। मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का मुजफ्फरनगर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top