प्याऊ पर पहुंचे मंत्री कपिल देव ने उठाये डिस्पोजल गिलास- झाड़ू लगाकर की सफाई
मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी में झुलसकर तपती धूप में जरूरी काम की वजह से जा रहे राहगीरों के लिए श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के तत्वाधान में लगाई गई शरबत की छबील के पास पहुंचे योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने हाथों से झाड़ू लगाकर वहां शरबत पीकर फेंके गए डिस्पोजल गिलास उठाये। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में शरबत पिलाने के साथ उक्त स्थान की सफाई करते हुए श्रमदान करना भी एक बड़ी सेवा है।
रविवार को अपरा एकादशी के अवसर पर श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के तत्वाधान में शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर राहगीरों को मीठा जल पिलाने के लिए छबील लगाई गई थी।
शहर विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छबील पर पहुंचकर वहां श्रमदान किया।
इस दौरान उन्होंने आसपास पड़े प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास उठाकर खुद कचरे के डिब्बे में फेंके। छबील के आसपास अपने हाथों से झाड़ू लगाने के बाद वहां की सफाई करने के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने हाथों से प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास उठाकर प्याऊ और छबील लगाने वाले लोगों को यह संदेश दिया है कि जहां छबील लगाकर पब्लिक को पानी पिलाना एक बड़ा सामाजिक एवं धार्मिक काम है वही छबील के बाद वहां पर पैदा हुई गंदगी को उठाकर ठिकाने लगाना भी एक बड़ा श्रमदान और सामाजिक काम है।
उल्लेखनीय है कि आमतौर पर धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा समय समय पर पानी की प्याऊ और भंडारों का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस दौरान वहां पर उत्पन्न होने वाले कूड़े कचरे के ढेर को उठाने की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत की होना मानते हुए उसे वहीं पर ज्यो का क्यों छोड़ दिया जाता है।
जिससे यह गंदगी काफी समय तक मौके पर पड़ी हुई लोगों का मुंह चिढ़ाती रहती है।