मंत्री कपिलदेव ने किया ITI का निरीक्षण- दिए गुणवत्ता जांच के निर्देश

मंत्री कपिलदेव ने किया ITI का निरीक्षण- दिए गुणवत्ता जांच के निर्देश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम बधाई कलां में बने आईटीआई का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास योजनाओं की घोषणाओं में सम्मिलित मुजफ्फरनगर के ग्राम बधाई कलां में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज बुधवार को गांव बधाई कलां पहुंचकर नवनिर्मित आईटीआई का निरीक्षण किया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संपूर्ण परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top