दलित बहनों से राखी बंधवाकर मंत्री कपिल देव ने दिया समरसता का संदेश
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाई और बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर आर्य पुरी के संत रविदास मंदिर में पहुंचकर दलित बहनों एवं बेटियों के हाथों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और आम जनमानस को समरसता का संदेश दिया।
नगर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा के नगरीय क्षेत्र वार्ड 7 मौहल्ला आर्यपुरी बारादरी के संत रविदास मंदिर में पहुंचकर क्षेत्र की बहनों, बेटियों से राखी बंधवाई। अपने मौहल्ले में मंत्री कपिल देव को देखकर सभी महिलाओं, बेटियों के चेहरें खुशी से खिलखिला उठे। क्षेत्र की सभी बहनों ने कपिल देव को बडे स्नेह और प्रेम से तिलक लगाकर राखी बांधी और उनकी कलाई भर दी।
मंत्री कपिल देव ने मंदिर में उपस्थित सभी महिलाओं, बहनों, बेटियों को मिठाई खिलाकर भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास, समरसता के पावन पर्व रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी बहनों का हाल-चाल जाना और उनके लिए सदैव कार्यशील रहने का आश्वासन दिया। बेटियों से बातचीत करते हुए मंत्री कपिल देव ने उन्हें उच्च शिक्षा तक की पढाई करने को प्रेरित किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बेटियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कपिल देव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हर-घर तिरंगा अभियान चलाया है और 13 से 15 अगस्त तक सभी से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं को तिरंगे वितरित किये और 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, वार्ड सभासद नवनीत कुच्छल, बशेश्वर दयाल, शक्तिवीर सिंह, राहुल, पवन छाबड़ा, अरविंद गुप्ता, उषा देवी, सन्नो, सुनीता, चंद्रकांता, अनीता, सतपाल, धर्मेंद्र, राजू आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।