रविदास जयंती को लेकर मंत्री कपिलदेव ने किया आह्वान

रविदास जयंती को लेकर मंत्री कपिलदेव ने किया आह्वान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने आज संत रविदास जयंती के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने और प्रसाद वितरण करने का आह्वान किया एवं सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

देशभर में संत रविदास जी की जयंती बडे धूमधाम से मनाई जाती है। मुजफ्फरनगर में भी संत रविदास के अनुयायी शोभा यात्रा निकालकर उनकी जयंती मनाते हैं। आज रविदास जयंती के अवसर पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजसेवियों, प्रमुख लोगों और सामाजिक संस्थाओं के आह्वान किया है कि वे इस शोभा यात्रा का हिस्सा बनें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार प्रसाद वितरण करें। कपिलदेव ने कहा कि रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज से जात-पात और छुआ-छूत जैसी कुप्रथाओं को मिटाने में समर्पित कर दिया और देश तथा समाज की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। आज बडी संख्या में उनके अनुयायी रविदास जी के जीवन से प्रेरित होकर उनकी शिक्षाओं को आगे बढा रहे हैं और एक उत्तम राष्ट्र के निर्माण के भागीदार बन रहे हैं।

कपिलदेव अग्रवाल ने रविदास जी के अनुयायिओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि सामाजिक सरोकार और प्रेरणादायी विचारों के ओत-प्रोत रविदास जी का जीवन युगों-युगों तक आने वाली पीढियों तथा समाज के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top