मंत्री ने जनार्दन सिंह को निलंबित करने के दिए निर्देश

मंत्री ने जनार्दन सिंह को निलंबित करने के दिए निर्देश

भोपाल।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के परियोजना अधिकारी जनार्दन सिंह को निलंबित करने के आज निर्देश दिए। मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में परियोजना अधिकारी जनार्दन सिंह का भी नाम आया है। उन्होंने जनार्दन सिंह को निलंबित करने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए हैं।

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में हाल ही में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर छापे में अनुपातहीन संपत्ति (करोड़ों रुपयों की) का पता चला है। इसके बाद संविदा पर नियुक्त हेमा मीणा को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। इस मामले की जांच लोकायुक्त पुलिस कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top