मंत्री, डीएम, SSP ने किसानों को मनाया-आधी रात धरने से उठे किसान

मेरठ। गन्ना विकास समिति के चुनाव में धांधली किए जाने के मामले को लेकर थाने के भीतर किसानों की ओर से दिया जा रहा धरना फिलहाल 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। आधी रात थाने में किसानों के बीच पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री, जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बातचीत करने के बाद अन्नदाताओं ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति बनाते हुए 10 दिन के भीतर उन्हें जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
गन्ना विकास समिति के चुनाव में धांधली किए जाने के मामले को लेकर परतापुर थाने के भीतर 13 दिन से चल रहा धरना बीती रात खत्म कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों द्वारा परतापुर थाने के भीतर दिए जा रहे धरने पर बैठे किसानों के बीच ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा बुधवार की रात थाने में पहुंचे।
किसानों से बातचीत करने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने थाने के भीतर धरना देकर बैठे किसानों से चुनाव में धांधली के मामले को लेकर 10 दिन का समय मांगते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित करने की जानकारी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गठित की गई समिति की 10 दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से दिए गए आश्वासन पर सहमति जताते हुए किसानों ने प्रशासन को 10 दिन का समय देते हुए धरना स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।