मंत्री अनिल को मीरापुर विधानसभा सीट को NDA के खाते में डालने का जिम्मा

मंत्री अनिल को मीरापुर विधानसभा सीट को NDA के खाते में डालने का जिम्मा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग मंत्री को जिताने का जिम्मा दिया गया है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट का दायित्व मिला है।

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को देखते हुए एनडीए ने अपने मंत्रियों को अपने खाते में सीट डालने की जिम्मेदारी दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी मिली है। मंत्री अनिल कुमार मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पब्लिक से वोट मांगेंगे और जिताने की अपील करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ जनपद की खैर, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकर नगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, गाजियाबाद की शहर, मिर्जापुर की मझवां, मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट शामिल है।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधायक हैं। पुरकाजी से काबीना मंत्री अनिल कुमार रालोद के सिंबल पर विधायक हैं। इनके अलावा खतौली विधानसभा सीट से रालोद के मदन भैया, बुढ़ाना विधानसभा सीट से रालोद के राज्यपाल बालियान और चरथावल विधानसभा सीट से सपा के पंकज मलिक विधायक हैं। मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद के सिंबल पर चंदन चौहान विधायक बने थे, अब बिजनौर से सांसद बन जाने पर यह सीट खाली हो गई है।

epmty
epmty
Top