मिल्कीपुर उपचुनाव- चुनाव आयोग के पास सपा ने लगाया शिकायतों का अंबार

मिल्कीपुर उपचुनाव- चुनाव आयोग के पास सपा ने लगाया शिकायतों का अंबार

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग सवेरे 7:00 से लगातार जारी है। सवेरे 9:00 बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग के पास वोटिंग को लेकर शिकायतों का अंबार लगा दिया है।

बुधवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान के लिए सवेरे से ही बूथों पर वोटरों की लाइन लगी हुई है। पार्टी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने घर में पूजा अर्चना की और आरोप लगाया कि एसडीएम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।

उन्होंने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को भी दी है। समाजवादी पार्टी ने 2 घंटे के मतदान के दौरान चुनाव आयोग के पास वोटिंग को लेकर 20 से भी ज्यादा शिकायतें कर डाली है।

इनमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब होने से लेकर मतदाताओं को डराने धमकाने और मतदान को प्रभावित करने जैसी शिकायतें की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top