केंद्रीय नेतृत्व के दौरों को लेकर हुई दिल्ली में बैठक- कमलनाथ

केंद्रीय नेतृत्व के दौरों को लेकर हुई दिल्ली में बैठक- कमलनाथ
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंंत्री दिग्विजय सिंह को सोमवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली बुलाए जाने की खबरों को लेकर कमलनाथ ने आज कहा कि मध्यप्रदेश चुनाव के मद्देनजर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रदेश में दौरों को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी।

कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के प्रदेश में दौरों को लेकर कल दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में तीनों नेताओं के दौरे और सभाओं को लेकर विचार मंथन हुआ।

वहीं उनके और दिग्विजय सिंह के बीच कथित नाराजगी को कमलनाथ ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है।

राज्य में महंगाई को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्याज की महंगाई के साथ ही ऐसी कौन सी महंगाई है, जो प्रदेश में नहीं है। महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने कल रात कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया था।

Next Story
epmty
epmty
Top