शीतलहर के बीच मेरठ की मेयर ने बढ़ाया राजनैतिक तापमान

शीतलहर के बीच मेरठ की मेयर ने बढ़ाया राजनैतिक तापमान

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के 65 वें जन्मदिन के अगले ही दिन प्रदेश में चल रही शीतलहर के बीच मेरठ की मेयर ने अपने पति के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए सूबे के राजनैतिक तापमान को गरमा दिया है।

शनिवार को प्रदेश में बसपा की सरकार के दौरान मंत्री रहे योगेश वर्मा अपनी पत्नी मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा व बरेली से बसपा के पूर्व विधायक विजयपाल के साथ राजधानी में सपा मुख्यालय पर मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी के बीच समाजवादी पार्टी के हो गए। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी के बीच विधिवत समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बसपा प्रमुख के 65 वें जन्मदिन के अगले ही दिन हुए इस हृदय परिवर्तन से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों का तापमान ऊंचाई पर पहुंच गया है।


गौरतलब है कि पूर्व मंत्री योगेश वर्मा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित बिरादरी के बीच बड़ी पैठ रखने वाला नेता माना जाता है। इनके साथ ही पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा व पूर्व विधायक विजय यादव ने भी समाजवादी पार्टी में शनिवार को अपनी वापसी की। इस मौके पर सपा मुख्यालय में शनिवार को बड़े दिग्गज नेता इकट्ठा हुए थे। करीब 400 समर्थकों के साथ मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा व पूर्व मंत्री योगेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ सदस्यता लेने वालों में मेरठ के सात पार्षद भी शामिल रहे। गोरखपुर में आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल पर सवार हो गए। इस तरह से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले बसपा में बडी सेंधमारी करते हुए उसे एक बड़ा झटका दिया है।

इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल होे रहे है। उन्होंने शनिवार को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए पार्टी में शामिल हुए लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Next Story
epmty
epmty
Top